बिकवाली दबाव से मूंगफली तेल 70 रुपए प्रति टिन टूटा

राज्य में तीन लाख बोरी मूंगफली की प्रतिदिन आवक

जयपुर, 26 नवंबर। विदेशी तेलों में मंदी आने से घरेलू बाजार में खाने के तेल और सस्ते हो गए। इंडोनेशिया में तेलों पर ड्यूटी फ्री किए जाने से सोयाबीन एवं पामोलिन में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। बिकवाली दबाव से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 30 रुपए नीचे आकर 4210 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रह गई। प्रदेश की मंडियों में मूंगफली की दैनिक आवक बढ़कर लगभग तीन लाख बोरी पहुंच गई है। यही कारण है कि राजधानी कृषि उपज मंडी में लूज मूंगफली 200 रुपए नरमी लेकर 3700 से 4600 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमी। कारोबारी के.जी. झालानी ने बताया कि अकेले बीकानेर मंडी में रोजाना पौने दो लाख बोरी मूंगफली उतरने के समाचार हैं। यही कारण है कि मूंगफली रिफाइंड एवं फिल्टर तेल में 70 रुपए प्रति टिन निकल गए। इस बीच एनसीडैक्स पर ग्वार गम में मंदी का सरकिट लगने से हाजिर में इसके भाव 8800 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। इसी प्रकार जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड 4200 से 4275 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची जा रही थी। उधर आवक घटने से मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 30 रुपए उछलकर 2140 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। मैदा व सूजी में सावों की डिमांड निकलने से भावों में मजबूती का रुख रहा। ब्रांडेड देशी घी में ग्राहकी नहीं होने से भावों में मंदी बरकरार रही।