अंतरराष्ट्रीय व्यापार अधिवेशन एवं एग्जीबिशन का शुभारंभ आज

देश के सभी प्रांतों एवं राज्य की मंडियों से आएंगे डेलिगेट्स

जयपुर, 22 फरवरी। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ एवं टेसो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार उद्योग अधिवेशन एवं एग्जीबिशन सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेईसीसी में 23 फरवरी से आयोजित की जा रही है। इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रात: 11 बजे उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्य के केबिनेट एवं राज्य मंत्रियों के अलावा विधायक भी मौजूद रहेंगे। संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि देश के लगभग सभी प्रांतों से एग्जीबिटर्स एवं डेलिगेट्स इस समारोह का हिस्सा होंगे। इसके अलावा राजस्थान की 247 मंडियों चाकसू, निवाई, टोंक, देवली, कोटा, बूंदी, बारां, रामगंजमंडी, अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, केकड़ी, पाली, सुमेरपुर, सोजत, नागौर, मेड़तासिटी, कुचामन, जोधपुर, ओसियां, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, चौहटन, धौरीमन्ना, मोहनगढ़, नाचना, श्रीगंगानगर, पदमपुर, करणपुर, रायसिंहनगर, गोलूवाला, खाजूवाला, बीकानेर, नोखा, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, रावतरसर, टिब्बी, संगरिया, श्रीविजयनगर, अनूपगढ़, घड़साना, भरतपुर, अलवर, खैरथल, खेरली, नदबई, दौसा, लालसोट, मंडावरी, बस्सी, चौमू तथा महुआ आदि सभी मंडियों से हजारों की संख्या में डेलिगेट्स इस प्रदर्शनी में पहुंच रहे हैं। संघ को ये जानकारी विभिन्न मंडियों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों ने टेलीफोन द्वारा दी है। यह समारोह मंडी के व्यापारियों तथा उद्दमियों की समस्याओं के समाधान का रास्ता बताएगा तथा नए उद्योग लगाने के लिए नए आयाम प्रशस्त करेगा। गुप्ता ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क रहेगा। एग्जीबिशन में तेल, आटा, रोलर मिल, ग्वार गम मिलें, मसाला उद्योग, कैटलफीड आदि कंपनियों के पदाधिकारी भाग लेंगे। इस इंटरनेशनल एग्जीबिशन में 500 कंपनियों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा फूड प्रॉडक्ट, कृषि उत्पाद, खाने के तेल, पैकेजिंग इंडस्ट्री से संबंधित उद्योग एवं मशीनरी भी प्रदर्शित की जाएगी।