पैदावार कम होने से अरंडी तेल के भाव मजबूत

निर्यात मांग जारी रहने से और तेजी के संकेत

जयपुर 14 फरवरी। देश में इस बार अरंडी सीड का उत्पादन काफी कमजोर बताया जा रहा है। यही कारण है कि चार-पांच दिन के अंतराल में ही अरंडी के भाव 400 रुपए उछलकर गुरुवार को 5100 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गए। राजस्थान की सुमेरपुर मंडी में लूज अरंडी सीड 5000 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है, जबकि गुजरात की डीसा मंडी में अरंडी 5100 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। वीकेआई स्थित श्रीराम ऑयल एंड कैमिकल इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर द्वारका प्रसाद मूंदड़ा ने बताया कि गुजरात की बनासकांठा, पालनपुर एवं डीसा आदि मंडियों में प्रतिदिन 30 हजार बोरी अरंडी आ रही है। राजस्थान की सुमेरपुर एवं फलौदी आदि मंडियों में करीब दो हजार बोरी अरंडी रोजाना उतरने के समाचार हैं। चीन के लिए भारत से औसतन 50 हजार टन अरंडी तेल प्रति माह निर्यात किया जा रहा है। लिहाजा अरंडी तेल में भी जोरदार तेजी का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में अरंडी तेल वर्तमान में लगभग 11 हजार रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। मूंदड़ा कहते हैं कि गुजरात में इस साल 10.43 लाख टन अरंडी का उत्पादन होने का अनुमान है, जबकि पूर्व वर्ष में 14.84 लाख टन अरंडी पैदा हुई थी। जानकारों का कहना है कि पैदावार कम होने तथा एक्सपोर्ट डिमांड बरकरार रहने से अरंडी व इसके तेल में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। इस बीच अरंडी के उत्पादन के संबंध में अहमदाबाद में 23 फरवरी को एक राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार होने जा रही है, जिसमें देश भर के कारोबारी, मिलर्स एवं ट्रेडर्स जुटेंगे तथा क्रॉप एस्टीमेट के आंकडे प्रस्तुत किए जाएंगे।