बेसिक फर्स्ट डाउट क्लियरिंग ऐप की लॉन्चिंग

जयपुर, 21 अप्रैल। कोरोना महामारी के बीच छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए नए वर्जन में बेसिक फर्स्ट डाउट क्लियरिंग ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप पर टीचर सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहते हैं। बेसिक फर्स्ट ऐप सभी बोर्ड्स (सीबीएसई, आईसीएसई, आईजीसीएसई एवं अन्य राज्य बोर्ड जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखण्ड और बिहार) के छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों एवं सभी मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईआईटी मेन, जेईई एडवान्स, एनईईटी, एम्स, एनटीएसई तथा ओलम्पियाड आदि के छात्रों को अपनी सुविधाएं प्रदान करता है। ऐप अपने सभी पैकेजेज़ पर 14 दिनों का ट्रायल देता है, जिसके बाद छात्र सवाल की जटिलता के आधार पर मात्र 75 पैसे से तीन रुपए की लागत पर अपने सवाल हल कर सकते हैं।

लॉन्चिंग के मौके पर रणधीर कुमार संस्थापक, सीईओ एवं चीफ़ मेंटर बेसिक फर्स्ट लर्निंग ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड ने कहा  ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं और परीक्षाएं भी रोक दी गई हैं। ऐसे में पूरी शिक्षा प्रणाली थम गई है। उन्होंने कहा कि हम छात्रों को ऐसा इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना चाहते हैं, जिसकी मदद से वे अपने एकेडेमिक लक्ष्यों की ओर बढ़ सकें तथा अपने सवालों को आसानी से हल कर सकें। रणधीर कुमार ने कहा कि छात्रों के पास ऐप के ज़रिए पॉइन्ट डोनेट करने का विकल्प भी होता है। कंपनी इस राशि को जनहित में डोनेट करती है।