मार्च क्लोजिंग के कारण कारोबार सुस्त

मांग नहीं होने से घी में गिरावट जारी

जयपुर, 22 मार्च। उपभोक्ता मांग नहीं होने तथा मार्च क्लोजिंग के चलते स्थानीय तेल तिलहन बाजार में कारोबार सुस्त बना हुआ है। देशी एवं वनस्पति घी के भावों में निरंतर गिरावट का रुख देखा जा रहा है। कांडला पोर्ट पर सीपीओ और मंदा होकर शुक्रवार को 5190 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। वनस्पति घी 870 रुपए प्रति 15 लीटर पर नरमी लिए हुए था। कृष्णा देशी घी 15 रुपए और नीचे आकर 4995 रुपए प्रति टिन बेचा गया। पारस घी के विपणन अधिकारी सौरभ पाण्डेय के अनुसार पारस कंज्यूमर पैक के भाव 325 रुपए प्रति लीटर बोले जा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को देश की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घट गई है। उधर एनसीडैक्स पर सरसों के भाव घटाकर बोले जा रहे हैं। परिणामस्वरूप हाजिर में सरसों सीड 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 25 रुपए नीचे आकर 3825 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास कारोबार कर रही है। जानकारों का कहना है कि नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि सरसों की आवक घटने पर भाव घटने नहीं तेज होने चाहिए। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी महान 5080, श्रीसरस 4900,कृष्णा 4995, गोकुल 4900, इंडाना4750, बिलौना 4960, डेयरी फ्रैश4900, वंडर 4975, बाबा (काऊ) 5100, बाबा (बफेलो) 4950 रुपए प्रति15 किलो। पारस 325 रुपए प्रति लीटर।वनस्पति अशोका (15 लीटर) 870रुपए। सरसों तेल ज्योति किरण 1390,राघव 1420, कबीरा 1450, नेताजी1425, पवन 1380 रुपए। तिल्ली तेलकबीरा 3500 रुपए प्रति 15 किलो।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1390,दीपज्योति 1340, पवन 1320, नेताजी1335 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1660 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1780, कबीरा 1800 रुपए प्रति 15लीटर।