महिन्द्रा समूह ने बनाया हैंड सेनिटाइजर

मुंबई, 12 अप्रैल। (ब्यूरो रिपोर्ट) कोरोना वायरस महामारी से दुनिया के 290 देश पीड़ित हैं। भारत भी कोरोना वायरस के जाल में दिनों दिन फंसता चला जा रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है। इस पर लगाम कसने के लिए हर कोई अपनी तरह से उपाय कर रहे हैं। बड़ी कंपनियां भी देश में आए संकट से निपटने के लिए कमर कस चुकी हैं। इसी कड़ी में महिंद्रा ग्रुप ने हैंड सैनिटाइजर तैयार किया है। कंपनी ने इस बड़े काम को बहुत ही कम समय में निपटा लिया है। यहां तक कि कंपनी ने फॉर्म्युलेशन से लेकर टेस्टिंग लाइसेंस तक हासिल कर लिया गया है। इस हैंड सैनेटाइजर का नाम बी-सेफ रखा गया है।

इसके अलावा कंपनी ने केला किसानों को सहायता पहुंचाने के लिए खास मुहिम शुरुआत की है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान किसानों को अपने फल बाजार तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में माहिंद्रा ग्रुप ने अपनी कैंटीन में प्लेट की जगह केला के पत्तों पर खाना परोसने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी केला किसानों से पत्ते खरीद रही है। कंपनी की कैंटीन में अब केले के पत्तों पर ही भोजन परोसा जाता है।