सरसों की आवक बढ़ी, मगर खाने के तेल महंगे

श्री हरि एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अशोका ब्रांड मस्टर्ड रिफाइंड तेल राज्य में बिक्री के लिए जारी

जयपुर, 12 मार्च। देश के उत्पादन केन्द्रों पर इन दिनों सरसों सीड की दैनिक आवक बढ़कर 10 लाख बोरी के आसपास पहुंच गई है। हालांकि महाशिवरात्रि के कारण आवक में फिलहाल थोड़ी कमी आई है। आवक बढ़ने के साथ सरसों सीड के भावों में रुकावट आनी चाहिए थी, लेकिन कीमतें निरंतर उछल रही हैं। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन तीन दिन में 250 रुपए उछलकर शुक्रवार को 5950 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है। इस बीच श्री हरि एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अशोका ब्रांड मस्टर्ड रिफाइंड तेल राज्य में बिक्री के लिए जारी कर दिया है। कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अशोका मस्टर्ड रिफाइंड 15 किलो, 15 लीटर एवं 15 लीटर जार की आकर्षक पैकिंग में बाजार में उपलब्ध कराया गया है। सिंह ने कहा कि खाद्य तेलों में भारी कमी के चलते पिछले चार महीने से तेजी की आग लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को एक बार फिर विदेशी तेलों के आयात पर से ड्यूटी और घटानी पड़ेगी, अन्यथा सोया तेल मिलना मुश्किल हो जाएगा।