स्टॉकिस्टों की लिवाली से सरसों 100 रुपए उछली

दड़ा गेहूं 80 रुपए महंगा, देशी घी में नरमी जारी

जयपुर, 19 जुलाई। एनसीडैक्स पर स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सरसों और महंगी हो गई। तीन दिन के दौरान सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 100 रुपए उछलकर 4360 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल भी 50 रुपए प्रति टिन महंगा बिका। यही कारण है कि ज्योति किरण सरसों तेल यहां 1500 रुपए प्रति टिन पर 60 रुपए महंगा बेचा गया। दूसरी ओर कमजोर ग्राहकी के चलते ब्रांडेड देशी घी में गिरावट आज भी जारी रही। उपभोक्ता मांग नहीं होने से वनस्पति घी के भाव भी घटाकर बोले जा रहे थे। उधर मंडियों में आवक घटने से गेहूं में इन दिनों जोरदार तेजी दर्ज की गई है। कारोबारी मुकुल मित्तल के अनुसार मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं दो-तीन दिन में 80 रुपए और उछलकर 2040 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। आटा, मैदा व सूजी में भी मजबूती रही। चना व चना दाल के भावों ने इन दिनों तेजी की रफ्तार पकड़ी है। मिल डिलीवरी चना 4525 रुपए तथा मीडियम चना दाल 5400 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गई है।