नया जौ व गेहूं का श्रीगणेश, होली के बाद बढ़ेगी आवक

मैदा, सूजी में त्योहारी डिमांड निकली

जयपुर, 18 मार्च। प्रदेश की मंडियों में इन दिनों नए जौ की आवक शुरू हो गई है। नया गेहूं भी सीमित मात्रा में आने लगा है। राजधानी कृषि उपज मंडी में आज 1200 बोरी नया जौ आया। बस्सी में 3500, चौमू 3000, दौसा 2000 तथा लालसोट मंडी में 1000 बोरी जौ की आवक होने के समाचार हैं। मंडियों में लूज जौ के भाव 1450 से 1575 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। कारोबारी चन्द्रभान ने बताया कि जौ में अभी 15 प्रतिशत के आसपास नमी आ रही है। होली के बाद मंडियों में जौ की आवक बढ़ने की संभावना है। इस बीच हाड़ौती लाइन में नए गेहूं की आमद प्रारंभ हो गई है। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल के मुताबिक बारां मंडी में आज 10 हजार बोरी गेहूं की आवक हुई। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 2140 रुपए प्रति क्विंटल बेचा गया। इधर मैदा व सूजी में त्योहारी मांग बेहतर है। ब्रोकर महेश मोदी ने बताया कि सप्लाई लाइन टूटने से मैदा 1200 रुपए, सूजी 1270 रुपए तथा चक्की आटा 1100 रुपए प्रति 50 किलो पर मजबूती लिए हुए हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1250,नमस्कार 1361, सारथी 1251 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2900, सारथी 2800 रुपए। संस्कार 1425, अरावली 1425 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। पशु आहार ग्वाला डायमंड1850, महाराजा सुपर 1925, महाराजामोहन भोग 1875, महाराजा राजभोग1775, आशीर्वाद गोल्ड 1850, एस्सारडेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रति क्विंटल।