घी में गिरावट जारी, आवक बढ़ने से सरसों और टूटी

लालसोट मंडी में 3300 रुपए प्रति क्विंटल बिकी सीड

जयपुर, 18 मार्च। उपभोक्ता मांग नहीं होने से वनस्पति एवं देशी घी के भावों में 15 रुपए प्रति टिन की और गिरावट दर्ज की गई है। आरसीडीएफ का सरस घी 5415 रुपए, जबकि निजी डेयरी भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी 5010 रुपए प्रति टिन बेचा जा रहा है। वनस्पति घी की कीमतें 10 रुपए घटकर 880 रुपए प्रति 15 लीटर पर नरम बोली गईं। कारोबारी रामनिवास मूंदड़ा ने बताया कि वर्तमान में डिमांड कमजोर होने से घी का कारोबार सुस्त बना हुआ है, लेकिन अप्रैल के पहले सप्ताह में ग्राहकी बेहतर होने के आसार हैं। उधर देश भर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 8.50 लाख बोरी के आसपास पहुंच गई है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 50 रुपए घटकर यहां 3800 से 3825 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। एनसीडैक्स पर भी सरसों वायदा नरमी लेकर बंद हुआ। लालसोट में कारोबारी रामबाबू बड़ाया के अनुसार मंडी में आज सरसों की आवक 10 हजार बोरी तथा लूज भाव 3300 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बोले गए। जानकारों का कहना है कि होली बाद मंडियों में सरसों का दबाव और बढ़ेगा। इसे देखते हुए सरसों सीड के भाव और दब सकते हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी महान 5100, श्रीसरस 4900,कृष्णा 5010, गोकुल 4950, इंडाना4850, बिलौना 4960, डेयरी फ्रैश4900, वंडर 4975, बाबा (काऊ) 5100, बाबा (बफेलो) 4950 रुपए प्रति15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 890 रुपए। सरसों तेल ज्योति किरण1390, राघव 1420, कबीरा 1450,नेताजी 1425, पवन 1380 रुपए।तिल्ली तेल कबीरा 3500 रुपए प्रति 15किलो। सोयाबीन रिफाइंड चंबल1390, दीपज्योति 1340, पवन 1320,नेताजी 1335 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1660 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंडनेताजी 1780, कबीरा 1800 रुपए प्रति15 लीटर।