प्याज की कीमतों में फिलहाल मंदी के आसार नहीं

रिटेल में 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिकने लगा

जयपुर, 27 सितंबर। प्याज की कीमतों में अभी मंदी के आसार नहीं हैं। इसका मुख्य कारण है बाजार में प्याज की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होना। ज्ञात रहे अगस्त के प्रारंभ में प्याज की थोक कीमतें 13 रुपए प्रति किलो के आसपास थी, जो कि सितंबर में बढ़कर 40 रुपए प्रति किलो पहुंच गई हैं। यानी जयपुर में रिटेल में प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।

उधर महाराष्ट्र की प्रमुख मंडी लासलगांव में इसी साल मार्च में प्याज 5.50 रुपए प्रति किलो के आसपास था। जून के पहले सप्ताह में यह 12 रुपए प्रति किलो पहुंच गया। जुलाई में 13.70 रुपए तथा अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्याज 13 रुपए प्रति किलो थोक में बिका था। सितंबर के पहले सप्ताह में यह 25 रुपए, जबकि 26 सितंबर को इसके भाव 40 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गए।

मुहाना फल व सब्जी टर्मिनल मार्केट जयपुर के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है। लिहाजा प्याज की कीमतें बेलगाम हो गई हैं। अन्य लोगों का कहना है कि कुछ किसानों एवं व्यापारियों ने प्याज का स्टॉक कर रखा है। वे इसे धीरे-धीरे बाजार में बेच रहे हैं। तंवर ने कहा कि देश में करीब सवा दो करोड़ टन प्याज का उत्पादन होता है।

इस बीच खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने प्याज पर स्टॉक सीमा लगाने के लिए अंतिम कार्रवाई करने की हाल ही चेतावनी दी है। हालांकि प्याज की कीमतों को कम करने के लिए अब तक किए गए उपाय कारगर साबित नहीं हुए हैं। बाजार में प्याज की सचमुच कमी है। यही कारण है कि निर्यातकों को प्याज निर्यात पर प्रतिबंध का डर भी सताने लगा है।

उधर अत्यधिक बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से आने वाली प्याज की फसल की आवक में देरी हो गई है। मुहाना फल सब्जी टर्मिनल मार्केट जयपुर के अध्यक्ष राहुल तंवर के अनुसार 26 सितंबर को मंडी में 5471 क्विंटल प्याज की आवक हुई तथा इसके थोक भाव 4000 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। जानकार बताते हैं कि अक्टूबर नवंबर में नया प्याज आने से इसकी कीमतों में गिरावट के आसार बन सकते हैं।