बारिश से बिनौला की आवक घटी

खल में 200 रुपए का उछाल

जयपुर, 28 सितंबर। बारिश के कारणहरियाणा बिनौला की आवक घट गई है, लिहाजा बिनौला खल फिर महंगी हो गई है। जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव 3550 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। इसमें करीब 200 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि पिछले सप्ताह बिनौला खल के भावों में 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गई थी, लेकिन उत्पादन केन्द्रों पर बारिश के चलते बिनौला की आवक घटने से खल में फिर से तेजी का रुख बना है। दिवाली से पूर्व बिनौला खल में मंदी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। दूसरी ओर जयपुर डिलीवरी लाल तिल्ली (बंगाल तिल्ली) और महंगी होकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। मक्का खल एक्स प्लांट अलवर3200 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली गई। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- ग्वाला डायमंड 2150, महाराजासुपर 2250, महाराजा मोहनभोग 2200,महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वादगोल्ड 2050, एस्सार मिल्क स्पेशल2200 रुपए प्रति क्विंटल।