डिमांड नहीं, कृषि जिंसों में गिरावट का रुख जारी

चना, ग्वार, ग्वार गम तथा मेथी के भाव गिरे

जयपुर, 17 जून। राज्य में कहीं-कहीं प्री मानसून की बारिश जरूर शुरू हो गई है। मगर कृषि जिंसों के भावों में गिरावट का रुख अब भी जारी है। बिकवाली दबाव से जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 100 रुपए मंदा होकर 8500 रुपए तथा ग्वार सीड 50 रुपए टूटकर 4200 से 4275 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही है। इसी प्रकार मिल डिलीवरी चना 125 रुपए घटकर सोमवार को यहां 4400 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। डिमांड नहीं होने से शॉरटैक्स मेथी 4850 से 4900 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची जा रही थी। काबली चना बादामी 4750 रुपए प्रति क्विंटल पर 200 रुपए टूट गया। सच्चा हीरा काबली के भाव 4950 रुपए बोले गए। दूसरी ओर बिनौला खल 3200 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिरता लिए हुए थी। बंगाल की लाल तिल्ली जयपुर डिलीवरी 200 रुपए उछलकर 6400 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। त्रिवेणी ब्रोकर्स के बजरंग लाल ने बताया कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार द्वारा चना बेचे जाने की चर्चा से चने में मंदी को बल मिल रहा है। मीडियम चना दाल के भाव 5050 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 2010 रुपए तथा लूज जौ के भाव 1700 से 1750 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग समान रहे। भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1280,नमस्कार 1331, सारथी 1281 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 125, मिर्च 145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 725, मधुबाला लौंग675, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।