वियतनाम में घट सकता है कालीमिर्च उत्पादन, तेजी के संकेत

कालीमिर्च एवरेज 430, मिनी बोल्ड 465, बोल्ड 500 रुपए प्रति किलो

जयपुर, 27 सितंबर। कोच्चि मंडी में इन दिनों कालीमिर्च की आवक नगण्य होने से इसकी कीमतों में फिर से मजबूती के संकेत हैं। हालांकि वर्तमान में कालीमिर्च की कीमतों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ है। जयपुर मंडी में सोमवार को कालीमिर्च एवरेज 430 रुपए, मिनी बोल्ड 465 रुपए तथा बोल्ड कालीमिर्च के भाव 490 से 500 रुपए प्रति किलो बोले गए। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कौशिकी एंटरप्राइजेज के नरेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि वियतनाम में नए सीजन में कालीमिर्च के उत्पादन में गिरावट आने के समाचार मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिमांड निकलते ही कालीमिर्च में करीब 50 रुपए प्रति किलो कभी भी बढ़ सकते हैं। इस बीच कुछ सालों से केरल में कालीमिर्च समेत विभिन्न प्रमुख जिंसों के सीधे सौदों का चलन बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि केरल की विभिन्न मंडियों में कारोबारी गतिविधियां सुस्त पड़ी हुई  हैं। पूर्वानुमानों के विपरीत इस बार केरल में कालीमिर्च का उत्पादन लुढ़कने की आशंका जताई जा रही है। इसका प्रमुख कारण पिछले कई सालों से इस प्रमुख किराना जिंस की घरेलू कीमत आकर्षक नहीं मिलने से किसानों ने अन्य फसलों को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। उधर भारतीय मसाला बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में देश से 16300 टन कालीमिर्च का निर्यात हुआ, जबकि पूर्व वित्तीय वर्ष में 17000 टन कालीमिर्च निर्यात हुई थी। यानी कालीमिर्च के निर्यात में लगभग चार फीसदी की कमी हुई है।