डिमांड घटने से दालों में 10 फीसदी की गिरावट

जयपुर, 24 अप्रैल। स्थानीय थोक बाजारों में आटा एवं मैदा के साथ-साथ अब दालों का स्टॉक भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। और यही कारण है कि लगभग सभी प्रकार की दालों में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। खेरुज में 130 रुपए प्रति किलो बिकने वाला मूंग का मोगर वर्तमान में 120 रुपए किलो के आसपास मिल रहा है। इसी प्रकार चना दाल के भाव 55 से 60 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं। जयपुर दाल मिल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि थोक में मूंग मोगर 110 रुपए तथा मूंग छिलका दाल 102 रुपए किलो बिक रही है। इसी प्रकार थोक में अरहर दाल की कीमतें घटकर 81 रुपए प्रति किलो पर आ गईं हैं। अग्रवाल ने कहा कि नेफैड दाल मिलों को साबुत दलहन देकर उसकी एवज में दाल ले रहा है। परिणामस्वरूप दालों के बढ़ते दामों पर अंकुश लगा हुआ है।

इधर कोरोना महामारी के चलते ब्याह-शादियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। होटल व रेस्टोरेंट बंद पड़े हैं। धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी हुई है। सरकार व समाज सेवी संस्थाएं गरीबों को लगातार राशन वितरण कर रही हैं। लिहाजा दालों की डिमांड में अपेक्षाकृत कमी आई है। जिससे दालों की कीमतों में मंदी का रुख देखा जा रहा है। इस बीच केन्द्र सरकार ने राज्यों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दो लाख टन दालें बांटने के आदेश जारी किए थे। इस योजना में राज्य सरकारों को प्रति परिवार एक किलो दाल बांटनी थी। मगर राज्य सरकारों ने अभी तक मात्र 10 फीसदी यानी 20 हजार टन दालों का ही वितरण किया है।