चीनी का कोटा 2 लाख टन ज्यादा, फिर भी भावों में उछाल
दशहरा एवं दिवाली पर 30 फीसदी ज्यादा रहेगी चीनी की खपत
जयपुर, 6 अक्टूबर। चालू माह के लिए सरकार ने चीनी का कोटा 24 लाख टन जारी किया है, जो कि पिछले माह की तुलना में 2 लाख टन अधिक है। फिर भी चीनी के दाम 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए हैं। स्थानीय सूरजपोल मंडी में बुधवार को हाजिर चीनी 4000 से 4150 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड पर मजबूत बोली गई। सांगानेर स्थित महेश ट्रेडिंग कंपनी के शुभम अग्रवाल ने कहा कि गन्ने का पेराई सत्र इसी माह से शुरू हो गया है। मगर चीनी मिलें फिलहाल मेंटीनेंस में हैं। लिहाजा उम्मीद है कि 25 अक्टूबर के बाद से ही चीनी का उत्पादन प्रारंभ हो पाएगा। शुभम ने बताया कि दशहरा एवं दिवाली को देखते हुए चीनी की खपत अन्य महीनों के मुकाबले करीब 30 फीसदी अधिक रहेगी। इसके अलावा नवंबर से शादियां शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा चीनी मिलों में पुरानी चीनी का स्टॉक ज्यादा नहीं है। इस बीच गन्ने के भाव बढ़ने से चीनी की लागत भी महंगी हो गई है। लिहाजा कहा जा सकता है कि दिवाली पूर्व चीनी में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी संभावित है। विशेषज्ञ कहते हैं कि नवंबर एवं दिसंबर में भी चीनी मजबूत ही रहने वाली है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चीनी के भाव ऊंचे चल रहे हैं, जिससे निर्यात की संभावना बढ़ गई है।