एक्सपोर्ट डिमांड से और तीखी हुई लालमिर्च

तीन सप्ताह में 30 रुपए प्रति किलो बढ़े दाम

जयपुर, 11 सितंबर। निर्यात मांग बढ़ने से स्थानीय थोक मंडियों में लालमिर्च की कीमतें और उछल गई हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी में लालमिर्च के भाव तीन सप्ताह के दौरान करीब 30 रुपए प्रति किलो महंगे हो गए हैं। चीन, बंग्लादेश, मलेशिया, दुबई एवं थाईलैंड आदि देशों में इन दिनों लालमिर्च की अच्छी डिमांड बनी हुई है। यही कारण है कि जयपुर मंडी में शुक्रवार को लालमिर्च तेजा 160 रुपए तथा तेजा डंडीकट 190 रुपए प्रति किलो होलसेल में बिक गई। इसी प्रकार मिर्च वंडरहाट 170 रुपए, गुंटूर तेजा पत्ता 90 से 100 रुपए तथा गुंटूर पत्ता मिर्च 50 से 60 रुपए प्रति किलो थोक में बिकने की खबर है। लालमिर्च कारोबारी फर्म बद्रीलाल माधोप्रसाद के लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि मध्य प्रदेश में लालमिर्च की फसल दो माह देरी से आने के समाचार हैं। उधर आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में लालमिर्च का स्टॉक लगभग 37 लाख बोरी रह गया है। गुंटूर में नई लालमिर्च की आवक जनवरी के आसपास शुरू होती है। डंगायच ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से भी मिर्च में निरंतर तेजी का रुख बना हुआ है। भारतीय मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार भारत से 4000 करोड़ रुपए से अधिक की लालमिर्च का निर्यात होता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजा डंडीकट लालमिर्च विदेशों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।