शेयरों में भारी उतार चढ़ाव के बावजूद फल फूल रहा म्युचुअल फंड कारोबार

जयपुर 15 नवंबर। शेयर बाजारों में इन दिनों भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड मार्केट में इजाफा हुआ है। इसके तहत अक्टूबर के अंत में संपत्ति बढ़कर 22.23 लाख करोड़ पहुंच गई। यह पिछले माह की तुलना में एक फीसदी ज्यादा है। गौरतलब है कि म्युचुअल फंड की सभी कंपनियों का कुल संपत्ति आधार पिछले साल अक्टूबर में 21.41 लाख करोड़ रुपए था। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई। एसोसिएशन के मुताबिक 42 म्युचुअल फंड कंपनियों की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति एयूएम सितंबर के अंत तक 22.04 लाख करोड़ रुपए थी। कुल मिलाकर म्युचुअल फंड कारोबार में अक्टूबर माह में 35529 करोड़ रुपए का निवेश आया, जबकि सितंबर माह में 2.3 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई थी।