त्योहारी मांग निकली, सोयाबीन रिफाइंड में उछाल

राज्य में 80 हजार बोरी मूंगफली की दैनिक आवक

जयपुर, 16 अक्टूबर। खाने के तेलों में त्योहारी मांग शुरू होने से सोयाबीन रिफाइंड 15 रुपए प्रति टिन उछल गया। मूंगफली के भाव बढ़ने से मूंगफली तेल में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। अलबत्ता देशी घी की कीमतों में कोई उल्लेखनीय उतार चढ़ाव नहीं आया। स्टाकिस्टों की मांग निकलने से सरसों सीड में फिर मजबूती आ गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन दो दिन में 50 रुपए उछलकर 4300 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गई। मानसरोवर में एस.के. ट्रेडर्स के सुधीर जैन ने बताया कि दशहरा एवं दिवाली की लिवाली प्रारंभ हो गई है। हालांकि इन दिनों वनस्पति घी की मांग काफी कमजोर बनी हुई है। उधर प्रदेश के उत्पादन केन्द्रों पर मूंगफली की दैनिक आवक दिनों दिन बढ़ती जा रही है। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा, चौमू, बगरू, दौसा, लालसोट, फलौदी, बीकानेर आदि मंडियों में मूंगफली की आवक अच्छी बताई गई। कूकरखेड़ा मंडी में गुलाबचंद गोपीनाथ के के.जी. झालानी ने बताया कि राजस्थान की मंडियों में फिलहाल करीब 80 हजार बोरी नई मूंगफली प्रतिदिन उतर रही है। जयपुर मंडी में लूज मूंगफली 4000 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। मूंगफली दाने का भाव थोक में 5700 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल तक बताया गया।