हल्दी की कीमतों में जोरदार उछाल

देशी कड़प्पा किस्म की हल्दी एनसीडैक्स से बाहर

कीमतों में उछाल, अगस्त वायदा 72 रुपए किलो

जयपुर, 17 जुलाई। हल्दी में एक बार फिर से तेजी का रुख बना है। करीब एक सप्ताह के अंतराल में हल्दी के भाव 500 रुपए प्रति क्विंटल यानी 5 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। जयपुर की राजधानी कृषि उपज मंडी में बुधवार को हल्दी निजामाबाद थोक में 75 रुपए, हल्दी सांगली 84 रुपए तथा मराठवाड़ा हल्दी के भाव 64 से 68 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।

हल्दी में आई अचानक तेजी का कारण देशी कड़प्पा किस्म की हल्दी को नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडैक्स) से बाहर निकालना है। गौरतलब है कि एनसीडैक्स पर हल्दी वायदा का बेस निजामाबाद क्वालिटी ही था, वायदा बाजार में देशी कड़प्पा किस्म एक्सट्रा होने से कुछ व्यापारी हल्दी में मैन्यूप्लेशन कर रहे थे। ज्ञात रहे एक सप्ताह पूर्व एनसीडैक्स पर हल्दी का जुलाई वायदा 59 रुपए चल रहा था, वायदा बाजार से देशी कड़प्पा हल्दी के बाहर होते ही इसमें तेजी का रुख बन गया। और हल्दी अगस्त वायदा 72 रुपए प्रति किलो पर कारोबार होने लगा।

मानूसन में विलंब के चलते इस बार हल्दी की बिजाई एक माह लेट हो रही है। इरोड में बिजाई के आंकड़े 50 फीसदी से भी नीचे आ रहे हैं। इसी प्रकार सांगली क्षेत्र में 80 फीसदी बिजाई होने के समाचार हैं। निजामाबाद में इस बार 80 से 90 फीसदी बिजाई हुई है। मराठवाड़ा बैल्ट में बिजाई 50 से 70 फीसदी होने का अनुमान है। ध्यान रहे पानी की भारी कमी को देखते हुए इस वर्ष किसानों में चिंता व्याप्त है। यदि बारिश नहीं हुई तो क्या होगा। इसलिए हल्दी में अब घटने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है, बल्कि इसमें शीघ्र ही 10 रुपए प्रति किलो की मजबूती बनने के आसार हैं। किसी भी मंडी में कोई पड़ता नहीं है। लगातार दो सालों से उत्पादन कम होने से पुराने माल 90 फीसदी तक कट चुके हैं। नई हल्दी मकर संक्रांति पर आती है। इस बार फसल एक माह देरी से आएगी। लिहाजा हल्दी में अब मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं।