खेरुज में 60 रुपए प्रति किलो बिकने लगा लहसुन

जयपुर, 15 मार्च करीब दो माह पूर्व खुदरा में 200 रुपए प्रति किलो के आसपास बिकने वाला लहसुन वर्तमान में 60 से 70 रुपए प्रति किलो रह गया है। मध्य प्रदेश व राजस्थान की मंडियों में नए लहसुन की आवक शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश की जावरा, मंदसौर तथा नीमच आदि मंडियों में प्रतिदिन लगभग 70 हजार कट्‌टे लहसुन आ रहा है।  होली से पहले तो उक्त मंडियों में रोजाना डेढ़ लाख कट्‌टे तक लहसुन की आवक हुई थी। राजधानी कृषि उपज मंडी जयपुर के कारोबारी लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि एक-डेढ़ माह के दौरान लहसुन की कीमतों में 125 से 130 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। मंडी में लहसुन के थोक भाव घटकर 20 से 65 रुपए प्रति किलो तक आ गए हैं। उधर मुहाना फल-सब्जी मंडी स्थित व्यापारी हनीश नेभनानी के मुताबिक लहसुन के भावों में और नरमी आ सकती है। इस बार लहसुन की पैदावार भी अच्छी है। मुहाना मंडी में तीन हजार कट्‌टे लहसुन प्रतिदिन आ रहा है। इसके थोक भाव 30 से 70 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं। गौरतलब है कि बीते सीजन में किसानों को लहसुन के अच्छे दाम मिलने से उन्होंने इस बार लहसुन की बिजाई ज्यादा की थी, लिहाजा आवक बढ़ने के साथ इसकी कीमतों में और मंदी के संकेत हैं। हालांकि नया लहसुन अभी गीला आ रहा है, जिसे स्टोर नहीं किया जा सकता। फिलहाल लहसुन के खेरुज भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो के आसपास बने रहने के आसार हैं।