चीनी से स्टॉक सीमा समाप्त

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने जताया आभार

जयपुर। सरकार ने चीनी पर स्टॉक सीमा एवं आवर्तन अवधि शनिवार को समाप्त कर दी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव अंजू राजपाल के हस्ताक्षर से जारी आदेशों के मुताबिक चीनी पर स्टॉक सीमा एवं आवर्तन अवधि भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर लागू की गई थी, जो वर्तमान में 28 अप्रैल 2018 तक प्रभावी है।

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि चीनी से स्टॉक सीमा हटाने के लिए संघ पिछले एक साल से प्रयासरत था। गुप्ता ने कहा कि स्टॉक सीमा हटने से चीनी का व्यापार अब स्वतंत्र रूप से किया जा सकेगा। गुप्ता ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की है तथा आभार जताया है। शुगर एंड खांडसारी ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के महामंत्री श्रीवल्लभ काबरा ने चीनी से स्टॉक सीमा समाप्त किए जाने पर सरकार का आभार व्यक्त किया है।