पार्टियां फेल होने से व्यापारियों में घबराहट

3650 रुपए प्रति क्विंटल पर सुधरकर बिका मिल डिलीवरी चना

जयपुर। धन की तंगी एवं नीरस कारोबार के चलते इन दिनों थोक मंडियों में घबराहट का माहौल बना हुआ है। स्थानीय सूरजपोल मंडी में एक पार्टी फेल हो जाने की खबरों से व्यापारियों में डर पैदा हो गया है। हिन्डोन सिटी में भी एक कारोबारी द्वारा स्थाई रूप से प्रतिष्ठान बंद किए जाने से गेहूं व्यापारियों में घबराहट छाई हुई है। जानकारों का कहना है कि जीएसटी लगने के बाद बाजारों में वैसे ही कोई काम नहीं है, ऊपर से पार्टियां फेल होने से बाजार का काफी पैसा डूबता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच मिल डिलीवरी चना मामूली सुधरकर बिका।

इसके भाव यहां 3650 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। इसी प्रकार मंडियों में लूज चना 3150 से 3250 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया। मीडियम चना दाल 4250 रुपए प्रति क्विंटल बेची जा रही थी। बेसन 4550 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बना हुआ था। उधर आटा मिलों की लिवाली के चलते मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 1800 रुपए प्रति क्विंटल पर 20 रुपए मजबूत हो गया। मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ की आवक लगभग समाप्त होने को है। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि उत्पादन केन्द्रों पर गुड़ की आवक अब 4-5 दिन से ज्यादा नहीं होगी।