सोना महंगा, लोहा सस्ता

अमेरिका व ईरान के बीच बढ़ते तनाव से

सोना महंगा, लोहा सस्ता

जयपुर, 25 जून। अमेरिका व ईरान के बीच तनाव बढ़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक ओर जहां सोना निरंतर महंगा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर लोहे के भाव गिर रहे हैं। दो दिन में ही इंगट व बिलट में 1500 रुपए प्रति टन और निकल गए। मित्तल फैरो अलॉयज के नीरज मित्तल ने बताया कि बिलट 1600 रुपए मंदा होकर 30000 रुपए तथा इंगट भी इतनी ही गिरावट के साथ 29900 रुपए प्रति टन रह गया। स्पाँज आयरन 1000 रुपए की मंदी लेकर 19600 रुपए प्रति टन बोला गया। कच्चा माल सस्ता होने से सरिया कंपनियों ने भी घटाकर माल की बिक्री की। ज्ञात रहे फिनिश्ड् गुड्स में लगातार दो सप्ताह से नरमी का रुख बना हुआ है। चैनल व एंगल के भाव भी घटाकर बोले जा रहे हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड प्रीमियर 8एमएम 47500, 10 एमएम 46550, 12एमएम 45000 रुपए। कृष्णा 8 एमएम47550, 10 एमएम 46600, 12 एमएम45200 रुपए। शर्मा 8 एमएम 47000, 10 एमएम 46000, 12 एमएम 44000रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 39500,चैनल 5 से 6 इंच 39500 से 40000रुपए।