मुजफ्फरनगर के कोल्ड स्टोरों में 7 लाख कट्टे गुड़ का स्टॉक

चीनी में तेजी जारी, सूरजपोल मंडी में 3850 रुपए प्रति क्विंटल

जयपुर, 13 अगस्त। मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के कोल्ड स्टोरों में वर्तमान में  गुड़ का स्टॉक पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब 1 लाख 68 हजार कट्‌टे ज्यादा है। कोल्ड स्टोर्स में इस वर्ष फिलहाल 7 लाख 18 हजार 130 कट्‌टे गुड़ का स्टॉक है, जबकि गत वर्ष इसी समय 5 लाख 50 हजार कट्टे गुड़ का स्टॉक था। सूरजपोल मंडी स्थित महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार गुड़ की निकासी हो रही है, उससे लगता है कि नया गुड़ आने तक कोल्ड स्टोरों का गुड़ तकरीबन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नया गुड़ अक्टूबर के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। यानी नया गुड़ आने में लगभग डेढ़ माह की देरी है। सूरजपोल मंडी में शुक्रवार को लड्‌डू गुड़ 36 से 37 रुपए तथा ढैया 34 से 36 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा गया। वर्तमान में गुड़ के भावों में कोई विशेष तेजी-मंदी नहीं हैं। दूसरी ओर चीनी एक सप्ताह के दौरान 150 रुपए प्रति क्विंटल और महंगी हो गई है। जयपुर मंडी में हाजिर चीनी के भाव 3700 से 3850 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। चीनी में तेजी का कारण इस माह चीनी का कोटा कम आना बताया जा रहा है। खुदरा में चीनी 39 से 40 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गई है। त्योहारी मांग को देखते हुए चीनी में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।