उत्पादन कम होने से काबली चने में तेजी के संकेत

जयपुर 4 अप्रैल। पैदावार कम होने से इस बार काबली चने में जोरदार तेजी के संकेत हैं। काबली चने का उत्पादन मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में होता है। इस वर्ष वहां पर काबली चना 30 फीसदी कम हुआ है। परिणामस्वरूप इसकी कीमतों में मजबूती के आसार बन रहे हैं। शुभम ब्रोकर एजेंसी के पिन्टू अग्रवाल ने बताया कि जयपुर मंडी में सच्चा हीरा ब्रांड काबली चना 5300 रुपए तथा बादाम 5200 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रहा है। पिछले साल एमपी में छह लाख टन काबली पैदा हुआ था, जबकि इस वर्ष 4 लाख टन उत्पादन के आसार हैं। काबली चने का कैरी फारवर्ड स्टॉक एक लाख बोरी के आसपास है। मध्य प्रदेश की इंदौर, जावरा, देवास एवं धामनोद आदि मंडियों में प्रतिदिन 30 से 35 हजार बोरी काबली चने की आवक होने के समाचार हैं। सप्लाई घटने से दो-तीन माह में ही काबली चने के भावों में जोरदार तेजी आने का अनुमान है।