कोरोनाकाल में खपत बढ़ने से सरसों सीड में उछाल

5325 रुपए प्रति क्विंटल बिकी मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत कंडीशन

जयपुर, 21 अगस्त। कोरोनाकाल में सरसों तेल की डिमांड बढ़ने तथा मंडियों में किसानी माल की आवक नगण्य होने से सरसों सीड में इन दिनों एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है। एक सप्ताह के दौरान सरसों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की और मजबूती दर्ज की गई है। स्थानीय थोक मंडियों में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव शुक्रवार को 5325 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोले गए। बंगाल, बिहार एवं असम में सरसों तेल की डिमांड बरकरार होने से सरसों सीड में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। जानकारों के अनुसार देश में वर्तमान में सरसों का स्टॉक 32 लाख टन के आसपास रह गया है। नई सरसों मार्च से पहले नहीं आती है। इस बीच उपभोक्ता मांग निकलने तथा कंपनियों द्वारा भाव बढ़ाए जाने से देशी घी के भावों में तेजी फिर शुरू हो गई है। दो दिन में भोलेबाबा मिल्कफूड का कृष्णा घी 75 रुपए उछलकर होलसेल में 5790 रुपए प्रति 15 किलो पहुंच गया है। इसी प्रकार धौलपुर फ्रैश 5625 रुपए प्रति टिन पहुंच गया। महान घी के भाव भी थोक में 5805 रुपए प्रति टिन पर बढ़ाकर बोले गए। सरसों महंगी होने से एगमार्क सरसों तेल के भावों में भी निरंतर मजबूती देखी जा रही है। हालांकि मूंगफली रिफाइंड की कीमतों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ।