बंगाल तिल्ली की आवक एक माह देरी से, 800 रुपए की तेजी

जयपुर, 5 जुलाई साईक्लोन के कारण लाल तिल्ली (बंगाल तिल्ली) की फसल को करीब 40 फीसदी नुकसान हुआ है। चक्रवाती तूफान के कारण तिल्ली की आवक भी एक माह देरी से हुई है। कोलकाता में जून के पहले सप्ताह में आने वाली तिल्ली की फसल इसी माह जुलाई में प्रारंभ हुई है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि एक माह पूर्व लाल तिल्ली के भाव 5300 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास थे, जो कि वर्तमान में एक्स कोलकाता तिल्ली 6100 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। यही कारण है कि उत्पादन बेपड़ता होने से वर्तमान में राजस्थान की लगभग 60 फीसदी तिल्ली तेल इकाईयां बंद पड़ी हैं। वैद ने बताया कि हालांकि पिछले साल इन्हीं दिनों में लाल तिल्ली के भाव ज्यादा थे, लेकिन उस समय तेजी का कारण साईक्लोन नहीं, बल्कि निर्यात मांग निकलना था। दूसरी ओर पशु पालकों की मांग कम होने से बिनौला खल में गिरावट का रुख बना हुआ है। जयपुर मंडी में बिनौला खल की कीमतें 2450 से 2600 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रही हैं। भाव इस प्रकार रहे:- ग्वाला डायमंड 2000, महाराजा सुपर 2100, महाराजा मोहनभोग 2050, महाराजा राजभोग 1950, आशीर्वाद गोल्ड 1900, एस्सार मिल्क स्पेशल 2050 रुपए प्रति क्विंटल।