बांग्लादेश ने चावल आयात पर लगाया 28 फीसदी शुल्क

देश में सस्ता होगा रत्ना व सरना चावल

जयपुर, 10 जून। बांग्लादेश ने चावल आयात पर फिर से 28 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है। यह भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। ज्ञात हो कि बांग्लादेश के चावल आयात में भारत की बड़ी हिस्सेदारी है। पिछले साल बाढ़ के कारण बांग्लादेश में चावल की फसल तबाह हो गई थी। तब बांग्लादेश ने अपनी जरूरत पूरी करने के लिए सबसे ज्यादा चावल का आयात भारत से किया था। गौरतलब है कि इस साल बांग्लादेश में चावल का जोरदार उत्पादन हुआ है। लिहाजा बांग्लादेश के किसानों को बचाने के लिए वहां की सरकार ने चावल आयात पर फिर से 25 फीसदी कस्टम ड्यूटी और 3 प्रतिशत रेगुलेटरी ड्यूटी लगा दी है। स्थानीय सूरजपोल मंडी में जगदीश नारायण रतनलाल सिंघल एंड संस के मनोज सिंघल ने बताया कि ड्यूटी लगने से बांग्लादेश को चावल निर्यात लगभग बंद हो जाएगा। इसे देखते हुए निर्यात होने वाले रत्ना एवं सरना चावल की कीमतें घटेंगी। ध्यान रहे जयपुर मंडी में फिलहाल रत्ना चावल के भाव 25 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं। ड्यूटी लगने से इसके भावों में दो-तीन रुपए प्रति किलो की मंदी आने के आसार हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-18 में 31 मार्च तक बांग्लादेश की मांग के चलते भारत का चावल निर्यात 1.27 करोड़ टन की रिकार्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था। बांग्लादेश ने हाल ही में खेप में देरी की वजह से भारत के साथ डेढ़ लाख टन चावल आयात का सौदा रद्द किया है।