माल्ट कारखानों की मांग से जौ 150 रुपए महंगा

प्रदेश की मंडियों में एक लाख बोरी जौ की दैनिक आवक

जयपुर, 12 अप्रैल। इस वर्ष देश में जौ की पैदावार पिछले साल की तुलना में करीब 25 फीसदी कम है। इसे देखते हुए जौ में इन दिनों निरंतर तेजी का रुख बना हुआ है। जयपुर मंडी में लूज जौ 1780 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बेचा जा रहा है। श्रीमाधोपुर मंडी में सोमवार को जौ के भाव 1700 से 1740 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित रुद्र एंटरप्राइजेज के नितिन ने बताया कि माल्ट कारखानों की मांग जारी रहने से जौ में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। जौ में स्टॉकिस्टों के अलावा बार माल्ट, माउंट माल्ट, पदमावती माल्ट एवं डी माल्ट की खरीद जारी है। यही कारण है कि एक सप्ताह के दौरान जौ के भावों में लगभग 150 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई है। राजस्थान की मंडियों में इन दिनों एक लाख बोरी जौ की प्रतिदिन आवक होने के समाचार हैं।