ब्रांडेड घी 30 रुपए प्रति टिन टूटा

मूंगफली व सोया रिफाइंड मजबूत

जयपुर, 18 जनवरी। स्टॉकिस्टों की कमजोर डिमांड के चलते स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में ब्रांडेड देशी घी 30 रुपए प्रति टिन और सस्ता हो गया। भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी 5340 रुपए प्रति 15 किलो टिन थोक में बेचा गया। दूसरी ओर एगमार्क सरसों तेल, सोयाबीन एवं मूंगफली रिफाइंड तेल में मजबूती दर्ज की गई। सामान्य कारोबार बीच सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4100 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर रही। व्यापारियों ने बताया कि इन दिनों सरसों सीड में कारोबार नहीं के बराबर है। ऊंचे भावों पर सरसों स्टॉक करने वाले कारोबारी भी इन दिनों भारी नुकसान में बताए जा रहे हैं। एनसीडैक्स पर सरसों का वॉल्यूम कम देखा जा रहा है। हालांकि इस साल सरसों की फसल बेहतर होने के समाचार मिल रहे हैं। नई सरसों फरवरी, मार्च में शुरू हो जाएगी। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी महान 5385, श्रीसरस 5075,कृष्णा 5340, गोकुल 5150, इंडाना5100, बिलौना 5175, डेयरी फ्रैश5250, वंडर 5200, बाबा (काऊ) 5175, बाबा (बफेलो) 5025 रुपए प्रति15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 875 रुपए। सरसों तेल ज्योति किरण1440, महाराजा 1360, राघव 1480,कबीरा 1510, नेताजी 1485, पवन1430 रुपए। तिल्ली तेल कबीरा 3600रुपए प्रति 15 किलो। सोयाबीनरिफाइंड चंबल 1360, दीपज्योति1325, पवन 1320, नेताजी 1325 रुपएप्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टरस्वदेशी 1690 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली रिफाइंड नेताजी 1770,कबीरा 1800 रुपए प्रति 15 लीटर।