धनिया स्टॉकिस्टों में घबराहट, थोक भाव 65 से 70 रुपए किलो

जयपुर, 1 जूनमंडियों में मशीनक्लीन धनिये की थोक कीमतें इन दिनों 65 से 70 रुपए प्रति किलो तक रह गई हैं, जबकि रिटेल काउंटर्स पर साबुत मशीनक्लीन धनिया 120 से 150 रुपए प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। लॉकडाउन के चलते धनिये की डिमांड काफी कमजोर चल रही है। अलबत्ता धनिये में पिसाई वालों की मांग जरूर निकल रही है। देश में इस साल धनिये की पैदावार गत वर्ष के मुकाबले ठीक है। राजधानी कृषि उपज मंडी में ब्रोकर प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान की रामगंजमंडी, कोटा, बारां आदि मंडियों में 20 हजार बोरी धनिया प्रतिदिन आ रहा है। मध्य प्रदेश में 35 हजार बोरी तथा गुजरात की मंडियों में 30 हजार बोरी धनिये की प्रतिदिन आवक होने के समाचार हैं। धनिया कोटा ईगल लूज 47 से 49 रुपए प्रति किलो थोक में बिकने की खबर है। मशीनक्लीन धनिया कोटा 57 से 58 रुपए तथा जयपुर मंडी में मशीनक्लीन धनिया 60 से 62 रुपए प्रति किलो जीएसटी अलग में बेचा जा रहा है। धनिये की पैदावार एवं आवक को देखते हुए स्टॉकिस्टों में घबराहट का माहौल देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण मंडियों में धनिया की अपेक्षित आवक नहीं हो रही है। अन्यथा धनिये में अच्छी गिरावट आ सकती थी। पिसा हुआ ब्रांडेड धनिया 150 से 200 रुपए प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- अजवायन मधुबाला 170, मधुबाला पोस्तदाना 1125, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 53 रुपए प्रति किलो। चक्की आटा नमस्कार 1250 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड। बेसन अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो।