सीएसआईआर का फोर्टी के साथ एमओयू

फोर्टी कार्यालय में टैक्नोलॉजी वर्कशॉप संपन्न

जयपुर, 26 मई। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) एवं भारत सरकार के सबसे बडे शोध संस्थान काउंसिल ऑफ़ साइंटिफिक एंडइंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के साथ फोर्टी कार्यालय में एक टैक्नोलॉजी पोर्टफोलियो वर्कशॉप आयोजित हुई। इसमें सीएसआईआर का फोर्टी के साथ एक एमओयू  साइन हुआ। इसके तहत सभी फोर्टी सदस्य एवं औद्योगिक इकाईयों को सस्ती दरों पर नई तकनीक मुहैया करवाई जा सकेगी। इनोवेशन के लिए वैज्ञानिक सहयोग भी प्राप्त किया जा सकेगा। फोर्टी की तरफ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल एवं सीएसआईआर की ओर से डायरेक्टर प्रो. शांतनु चौधरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। फोर्टी के इंडस्ट्रियल कमेटी चेयरमैन जगदीश सोमानी ने इसे उद्योग जगत के लिए अच्छा कदम बताया।इससे राजस्थान के औद्योगिक संस्थानों एवं इकाईयों को प्रत्यक्ष फायदे के साथ ही विश्व व्यापार में तकनीक के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सहायता मिलेगी।

फोर्टी के महामंत्री विजय गर्ग ने कार्यशाला का संचालन किया। गर्ग ने कहा कि फोर्टी व्यापक स्तर पर सीएसआईआर के साथ सेमिनार और अवेयरनेस प्रोग्राम कराएगी, जिससे अधिक से अधिक इसका फायदा उठाया जा सके। फोर्टी के अतिरिक्त महामंत्री गिरधारीलाल खण्डेलवाल ने बताया कि सीएसआईआर का अब तक मुख्य केन्द्र राजस्थान में पिलानी में था, मगर अब मालवीय नगर जयपुर में भी खोल दिया गया है। उन्होंने कहा किराजस्थान के बाकी क्षेत्रों में भी सुगमता से कम लागत पर तकनीकी सपोर्ट प्राप्त किया जा सकेगा। वर्कशॉप में फोर्टी उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता,  फोर्टी महिला विंग की चेयरमैन रानू श्रीवास्तव, अतिरिक्त महामंत्री अजय अग्रवाल, सचिव सुनील बंसल, कार्यकारणी सदस्य अजय गुप्ता, कार्यकारणी समिति चेयरमैन पंकज गुप्ता, रवि रेला एवं सुशील कुमार जालान के अलावा फोर्टी सदस्य एवं सीएसआईआर के प्रतिनिधि उपस्थित थे |