ग्राहकी आने से देशी घी 400 रुपए प्रति टिन महंगा

सरस घी अब 5370 रुपए प्रति 15 किलो पहुंचा

जयपुर, 24 दिसंबर। स्टॉकिस्टों की लिवाली से देशी घी की कीमतों में एक बार फिर से तेजी का रुख बना है। चार दिन के अंतराल में ब्रांडेड घी 300 से 400 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया है। जानकारों के मुताबिक दूध के दाम बढ़ने तथा पाइपलाइन खाली होने से घी के दामों में मजबूती देखी जा रही है। राजधानी कृषि उपज मंडी में आर. मूंदड़ा एंड कंपनी के रामनिवास मूंदड़ा बताते हैं कि आरसीडीएफ ने सरस घी में दी जा रही छूट की स्कीम अचानक बंद कर दी है। स्कीम के तहत कंपनी 320 रुपए प्रति किलो की दर से सरस घी की बिक्री कर रही थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। सरस घी के भाव बाजार में अब 5370 रुपए प्रति 15 किलो पहुंच गए हैं। सावों की डिमांड निकलने से भी देशी घी की कीमतों में मजबूती को बल मिला है। दूसरी ओर बिकवाली दबाव के कारण सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 50 रुपए नीचे आकर सोमवार को 4150 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। मूंगफली तेल में बिक्री सामान्य थी। वनस्पति घी की ग्राहकी नगण्य होने से भाव दबे हुए हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी- महान 5250, श्रीसरस 5050,कृष्णा 5175, गोकुल 5050, इंडाना4980, बिलौना 4975, डेयरी फ्रैश5050, वंडर 5000, बाबा (काऊ) 5075, बाबा (बफेलो) 4925 रुपए प्रति15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 910 रुपए। सरसों तेल- ज्योति किरण1430, राघव 1470, कबीरा 1500,नेताजी 1475, पवन 1420 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड- चंबल 1335,दीपज्योति 1295, पवन 1285, नेताजी1295 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर- स्वदेशी 1680 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड- नेताजी 1750,कबीरा 1780 रुपए प्रति 15 लीटर।