राज्य की मंडियों में आवक घटी, गेहूं 60 रुपए उछला

 

तेलों की डिमांड आने से मूंगफली 400 रुपए तेज

जयपुर, 26 दिसंबर। प्रदेश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों गेहूं की आवक काफी कम हो गई है। यही कारण है कि गेहूं की कीमतें निरंतर उछल रही हैं। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं तीन दिन के अंतराल में 60 रुपए उछलकर 2340 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। आटा, मैदा व सूजी में भी 60 से 100 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई है। आटा 1220 रुपए, मैदा 1270 रुपए तथा सूजी 1340 रुपए प्रति 50 किलो पर महंगी बोली जा रही थी। मित्तल दलिया के मुकुल मित्तल ने बताया कि एफसीआई का गेहूं महंगा होने से भी दड़ा गेहूं में मजबूती को बल मिल रहा है। उधर खाने के तेलों की डिमांड निकलने से मूंगफली नीचे में 400 रुपए उछलकर 4600 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। मूंगफली दाना भी नीचे भावों से 700 रुपए की तेजी के साथ 6800 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। राजधानी कृषि उपज मंडी में मूंगफली की दैनिक आवक 9 हजार बोरी की बताई जा रही है। कारोबारी के.जी. झालानी के अनुसार राज्य की मंडियों में रोजाना करीब तीन लाख बोरी मूंगफली उतरने के समाचार हैं। मूंगफली के साथ-साथ मूंगफली तेल में अच्छी तेजी आ चुकी है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1430,सारथी 1371 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) सारथी 2850 रुपए। अरावली 1450 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 160, मिर्च190, धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग 550,पोहा लाल गणेश 44, मधुबाला 43 रुपए प्रति किलो।