स्टॉक तंगी से डीओआरबी में उछाल

कमजोर मांग से बिनौला खल टूटी

जयपुर, 4 अगस्त। स्टॉक तंगी के चलते स्थानीय कैटलफीड मार्केट में डीऑयल्ड राइसब्रान (डीओआरबी) के भाव उछल गए। एक माह के अंतराल में एक्स उत्तर प्रदेश डीओआरबी 100 रुपए महंगी होकर वर्तमान में 960 से 975 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही थी। ब्रोकर भीम बंसल ने बताया कि क्वालिटी मालों की कमी के कारण डीओआरबी में तेजी को बल मिला है। दूसरी ओर हरे चारे की उपलब्धता बढ़ने से बिनौला खल में गिरावट का रुख रहा। इसके भाव यहां 50 रुपए नीचे आकर 2350 से 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। इसी प्रकार बंगाल तिल्ली 50 रुपए की नरमी के साथ 6400 रुपए प्रति क्विंटल बेची जा रही थी। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने कहा कि वर्तमान में पशु आहार जिंसों में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है, जिससे और मंदी के आसार हैं। इस बीच कावड़ यात्रा के कारण मुजफ्फरनगर से गुड़ की आवक में रुकावट आई है। परिणामस्वरूप गुड़ ढैया एवं पतासी में 50-50 रुपए की मजबूती दर्ज की गई। इन दोनों के भाव 3400 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि हाजिर चीनी 3380 से 3450 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग पर स्थिर बनी हुई थी। इधर कमजोर ग्राहकी से मिसरी 100 रुपए नीचे आकर 4300 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। कारोबारी आयुष अग्रवाल ने बताया कि बारिश के दिनों में मिसरी की डिमांड अपेक्षाकृत कम हो जाती है। लिहाजा उत्पादन भी घट जाता है।