लॉकडाउन के दौरान सरिया 4000 रुपए प्रति टन महंगा

जयपुर, 8 जून। लॉकडाउन के दौरान सरिया की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। लेबर की कमी के चलते प्लांटों में सरिये का पर्याप्त उत्पादन नहीं हो पा रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सरिया की डिमांड निरंतर बनी हुई है। सरिया की उपलब्धता कम होने से इसकी कीमतों में दो माह के अंतराल में करीब चार हजार रुपए प्रति टन की तेजी दर्ज की गई है। जानकारों का कहना है कि भवन निर्माण क्षेत्र में सरिया की मांग जारी रहने से भावों में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 47500, 10 एमएम 46500, 12 एमएम 44500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 47700, 10 एमएम 46600, 12 एमएम 44700 रुपए। शर्मा 8 एमएम 47200, 10 एमएम 46300, 12 एमएम 44200 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 49500, चैनल 5 से 6 इंच 49500 से 50000 रुपए।