निर्यात मांग से लालमिर्च 15 रुपए प्रति किलो उछली

बढ़िया क्वालिटी की आवक नहीं, और तेजी के आसार

जयपुर, 25 अप्रैल। निर्यात मांग जारी रहने से लालमिर्च में एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है। दो सप्ताह के अंतराल में मिर्च के भाव 15 रुपए प्रति किलो और उछल गए हैं। उधर उत्पादन केन्द्रों पर लालमिर्च की आवक घटकर 15 से 20 फीसदी रह गई है। आंध्र प्रदेश की प्रमुख मंडी गुंटूर में गुरुवार को 25 हजार बोरी मिर्च की आवक हुई। इसी प्रकार खम्मम में 12 हजार तथा वरंगल में 15 हजार बोरी मिर्च उतरने के समाचार हैं। गिनोडिया एग्रो के विशाल गिनोडिया ने बताया कि उत्पादक मंडियों में रोजाना जितनी भी लालमिर्च आ रही है, उसमें भी बढ़िया माल का अभाव बना हुआ है। विदेशों में मुख्य रूप से चीन, श्रीलंका एवं बांग्लादेश भारतीय लालमिर्च के खरीदार हैं। जयपुर मंडी में गुंटूर पत्ता 60 रुपए, टीएसटी 120 रुपए, डंडीकट 140 रुपए तथा तेजा खम्मम 115 रुपए प्रति किलो थोक में बेची जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंटूर के कोल्ड स्टोरों में वर्तमान में 45 लाख बोरी मिर्च का ही स्टॉक है। पाइपलाइन खाली होने से मिर्च में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। यही वजह है कि लालमिर्च का बीज तीन दिन के दौरान 12 रुपए उछलकर आज 55 रुपए प्रति किलो हो गया। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 125, मिर्च145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। आटा (50 किलो) संस्कार 1220,नमस्कार 1271, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1450 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 220, मधुबाला पोस्तदाना 650, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो।