खेरुज में मूंग की दाल 95 रुपए प्रति किलो पहुंची

जयपुर, 25 अप्रैल। मंडियों में आवक नगण्य होने तथा दाल मिलों की मांग निकलने से स्थानीय थोक बाजारों में मूंग में जोरदार तेजी दर्ज की गई। पांच दिन के अंतराल में मूंग 500 रुपए उछलकर गुरुवार को 6500 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। इस बीच सरकार ने 6075 रुपए प्रति क्विंटल में करीब 10 हजार बोरी मूंग टेंडर के माध्यम से बेचा। त्रिवेणी ब्रोकर्स के कैलाश शर्मा ने बताया कि उत्पादन केन्द्रों पर मूंग की आवक नहीं के बराबर है। मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश का नया मूंग मई-जून में आएगा। तब तक मूंग के भावों में तेजी बनी रहने के आसार हैं। राजस्थान का नया मूंग सितंबर के आसपास आता है। जयपुर मंडी में मूंग का मोगर थोक में 8000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। खेरुज में मूंग की धुली दाल के भाव फिर से 95 रुपए प्रति किलो बोले जाने लगे हैं। मिल डिलीवरी चना 4350 रुपए तथा मीडियम चना दाल 5200 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिरता लिए हुए थी। अरहर दाल के भाव थोक में 6700 से 7200 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोले गए।