महंगा होकर 80 रुपए सस्ता हुआ चना

मैदा व सूजी में सावों की ग्राहकी निकली

जयपुर, 13 नवंबर। पिछले एक-डेढ़ सप्ताह के दौरान चना व इसकी दाल में जोरदार तेजी रही, लेकिन बिकवाली दबाव के चलते मंगलवार को मिल डिलीवरी चना 80 रुपए टूट गया। इसके भाव यहां 4650 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। मीडियम चना दाल 5700 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोली जा रही थी। समर्थन पाकर बेसन भी महंगा हो गया। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 2110 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बना हुआ था। मैदा व सूजी में सावों की ग्राहकी देखी गई, मगर कीमतों में कोई उल्लेखयनीय फेरबदल नहीं हुआ। उधर तेल मिलों की लिवाली से सरसों सीड 50 रुपए उछल गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत हो गए। ब्रांडेड देशी घी एवं खाने के तेलों में कोई उतार चढ़ाव नहीं आया। जानकारों के अनुसार वर्तमान में दिवाली पर हुए मुहूर्त सौदों के भाव पर ही व्यापार हो रहा है। कृष्णा मार्केटिंग के मोहन झालानी के मुताबिक स्वदेशी मूंगफली फिल्टर 20 रुपए उछलकर 1820रुपए प्रति टिन बिक गया।