मंडियों में नई ग्वार की आवक से ग्वार गम 700 रुपए टूटा

राजस्थान, हरियाणा एवं गुजरात में प्रतिदिन 40 हजार बोरी की आवक

जयपुर, 10 नवंबर। देश के उत्पादन केन्द्रों पर इन दिनों नई ग्वार की आवक प्रारंभ हो गई है। राजस्थान, हरियाणा एवं गुजरात की मंडियों में बुधवार को लगभग 40 हजार बोरी ग्वार सीड की आवक होने के समाचार हैं। आवक दबाव के कारण ही आज ग्वार गम 700 रुपए प्रति क्विंटल टूट गया। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम के भाव यहां 12100 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रह गए। इसी प्रकार जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड 350 रुपए मंदी होकर 6150 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ थमी। हिंगोनिया स्थित प्रेम इंडस्ट्रीज के राजेश जैन ने बताया कि हालांकि देश में इस साल ग्वार का उत्पादन काफी कम होने का अनुमान है, लेकिन आवक दबाव के चलते भावों में फिलहाल गिरावट रहेगी। जैन ने कहा कि ग्वार में पिछले 10 सालों से भारी नुकसान के चलते किसानों का मनोबल पूरी तरह टूट गया है। वे ग्वार की बजाए मक्का, बाजरा एवं सोयाबीन आदि फसलों में रुचि लेने लगे हैं। इसी प्रकार हरियाणा, गुजरात एवं राजस्थान में कपास की बिजाई भी अधिक होने लगी है। क्योंकि इन जिंसों के भाव किसानों को कई सालों से अच्छे मिल रहे हैं। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए देश की उत्पादक मंडियों में इस बार ग्वार की पैदावार 40 लाख बोरी के आसपास होने का अनुमान है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्वार गम के भाव ऊंचे मिलने से भविष्य में ग्वार एवं ग्वार गम में अच्छी तेजी के आसार बन सकते हैं। जानकारों का कहना है कि व्यापारियों एवं स्टॉकिस्टों का रुझान एक बार फिर से ग्वार एवं ग्वार गम में बनने लगा है। ध्यान रहे 10-12 साल पहले ग्वार गम लगभग एक लाख रुपए तथा ग्वार सीड 30 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक चुकी है।