एक्सपोर्ट डिमांड से ग्वार गम 600 रुपए उछला

शीघ्र ही 7000 रुपए प्रति क्विंटल को पार करेगी ग्वार सीड

जयपुर, 21 अक्टूबर। ग्वार एवं ग्वार गम की कीमतें इन दिनों उफान पर हैं। ग्वार सीड का उत्पादन घटने तथा ग्वार गम की निर्यात मांग निकलने से इन दोनों जिंसों में रुक-रुककर तेजी आ रही है। जयपुर मंडी में गुरुवार को जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम हाजिर में 600 रुपए उछलकर 11800 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। इसी प्रकार ग्वार सीड के भाव 250 रुपए की तेजी के साथ 6100 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बोले गए। जानकारों का कहना है कि निर्यात डिमांड बरकरार रही तो ग्वार सीड जल्दी ही 7000 रुपए प्रति क्विंटल को पार कर सकती है। राजस्थान, गुजरात एवं हरियाणा के किसान पिछले 10 साल से ग्वार की बिजाई में कम रुचि ले रहे हैं। यही कारण है कि बिजाई घटते-घटते इस साल 40 फीसदी के आसपास रह गई है। लिहाजा ग्वार की पैदावार इस वर्ष 20 लाख बोरी के आसपास होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। ध्यान रहे वर्ष 2011 में ग्वार सीड 300 रुपए प्रति किलो से ज्यादा बिक चुकी है। वर्तमान में इसके भाव 60 रुपए प्रति किलो के आसपास रह गए हैं। जानकार बताते हैं कि ग्वार गम की निर्यात मांग बनी रहने से कारखानों में ग्वार गम का स्टॉक कम होता जा रहा है। एनसीडैक्स पर ग्वार गम का वायदा शीघ्र ही 15000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचने के आसार बन रहे हैं। हालांकि नई ग्वार मंडियों में शीघ्र ही आना शुरू हो जाएगी। एक माह बाद मंडियों में ग्वार का अच्छा प्रैशर बन जाएगा।