सोया डीओसी एवं सरसों खल में एकतरफा तेजी

कांडला पोर्ट पर 53000 रुपए प्रति टन बिकी सोया डीओसी

जयपुर, 6 अप्रैल। राजस्थान, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश की चौतरफा डिमांड निकलने से स्थानीय कैटलफीड मार्केट में सरसों खल प्लांट और महंगी हो गई। इसके भाव यहां मंगलवार को 75 रुपए उछलकर 2550 से 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। एस.के. एंटरप्राइजेज के सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि इन दिनों सोया डीओसी में एकतरफा मजबूती का रुख बना हुआ है। कांडला पोर्ट पर सोया डीओसी के भाव 53000 रुपए प्रति टन पर पहुंच गए हैं। विदेशों में सोयाबीन की कीमतें निरंतर उछल रही हैं। यही कारण है कि सोया डीओसी में फिलहाल मंदी के आसार नहीं लगते। इस बीच आज सरसों सीड 100 रुपए और महंगी हो गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव यहां 6275 रुपए प्रति क्विंटल पर तेज बोले गए। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल में भी 25 रुपए प्रति टिन की मजबूती दर्ज की गई।