केरल में इलायची की फसल को भारी नुकसान

डेढ़ सप्ताह में 300 रुपए प्रति किलो की तेजी

जयपुर, 18 अगस्त। पिछले करीब एक माह से केरल में हो रही भारी बारिश के कारण छोटी इलायची की फसल को 40 से 50 फीसदी तक नुकसान होने के समाचार मिल रहे हैं। और यही वजह है कि एक से डेढ़ सप्ताह के दौरान इलायची लगभग 300 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। जयपुर मंडी में छोटी इलायची के थोक भाव 1150 से 1600 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। आठ एमएम सलेक्टेड इलायची की कीमत तो 1700 रुपए प्रति किलो बोली जा रही है। कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि फॉरमूला ग्रेड इलायची के भाव 1150 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं। गौरतलब है कि केरल इलायची का प्रमुख उत्पादन केन्द्र है। केरल के बॉडीनायकानूर एवं इदुक्की क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते इलायची की पैदावार को काफी नुकसान हुआ है। इदुक्की एवं वायनाड में विनासकारी बाढ़ के कारण इलायची की पैदावार को और नुकसान होने की खबरें आ रही हैं। बजाज ने कहा कि हालांकि केरल में इस साल इलायची की 20 से 25 प्रतिशत पैदावार अधिक होने का अनुमान था, लेकिन प्रलयंकारी बाढ़ के कारण फसल को भारी नुकसान हुआ है। बारिश नहीं थमी तो इलायची में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। गायत्री ब्रांड इलायची के भाव यहां 1350 रुपए प्रति किलो बताए गए।