उत्पादन घटने से डीओआरबी में उछाल

बिनौला खल 25 रुपए और मजबूत

जयपुर, 20 अगस्त। कैटलफीड निर्माताओं की मांग निकलने से डीऑयल्ड राइस ब्रान (डीओआरबी) में इन दिनों जोरदार तेजी दर्ज की गई है। उत्पादन कमजोर होने से एक माह के दौरान डीओआरबी 100 रुपए उछलकर 1050 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। ब्रोकर रमेश जैन ने बताया कि नवरात्रा में नई डीओआरबी प्रारंभ हो जाएगी। उधर बिनौला खल 25 रुपए और उछलकर 2475 से 2675 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद के अनुसार हालांकि वर्तमान में पशु आहार जिंसों में ग्राहकी कमजोर चल रही है। जयपुर डिलीवरी बंगाल तिल्ली के भाव 6400 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने हुए हैं। सरसों खल प्लांट 1785 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही थी। भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810, महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजा राजभोग 1660, आशीर्वाद गोल्ड 1800, एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रति क्विंटल।