बिलट महंगा होने के बावजूद लोहा सस्ता
जयपुर, 28 मई। बीते सप्ताह रॉ मटैरियल (बिलट) महंगा होने के बावजूद सरिये की कीमतों में तेजी नहीं आ सकी है। अलबत्ता बिकवाली दबाव के चलते फिनिश्ड् गुड्स के भाव 400 से 500 रुपए प्रति टन दबे हुए हैं। प्रीमियर बार के डायरेक्टर अरुण जैन ने बताया कि हालांकि इन दिनों सरिया की डिमांड कमजोर बनी हुई है, फिर भी कच्चा माल तेज होने से लोहे में और मंदी के आसार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यद्दपि बिलट महंगा होने से सरिया कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भाव इस प्रकार रहे:-
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर8 एमएम 49000, 10 एमएम 48050, 12 एमएम 46250 रुपए। कृष्णा 8एमएम 49050, 10 एमएम 48100, 12एमएम 46700 रुपए। शर्मा 8 एमएम48500, 10 एमएम 47500, 12 एमएम45500 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच41000, चैनल 5 से 6 इंच 41000 से41500 रुपए।