मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ की आवक बढ़ी, भाव गिरे

थोक में ढ़ैया गुड़ 2700 से 2900 रुपए क्विंटल बिका

जयपुर, 26 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की प्रमुख गुड़ उत्पादक मंडी मुजफ्फरनगर में इन दिनों नए गुड़ की आवक में निरंतर इजाफा हो रहा है। यही कारण है कि गुड़ के भावों में वर्तमान में मंदी का रुख बना हुआ है। एक सप्ताह के दौरान गुड़ की विभिन्न किस्मों में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल तक निकल गए हैं। आवक बढ़ने के साथ ही संभावना व्यक्त की जा रही है कि गुड़ में अभी और गिरावट के आसार हैं। मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ की दैनिक आवक बढ़कर 12 हजार कट्‌टे होने के समाचार हैं। सूरजपोल मंडी स्थित महालक्षमी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में ढ़ैया गुड़ 2700 से 2900 रुपए, लड्‌डू गुड़ 3100 से 3150 रुपए तथा पतासी गुड़ के भाव 3000 से 3050 रुपए प्रति क्विंटल पर नरम रहे। चीनी, मिसरी एवं मखाने में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 150, मिर्च 170, धनिया 140 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग650, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।