बिनौला की फसल में देरी, खल 150 रुपए उछली

 

जयपुर, 4 सितंबर। बिनौला की फसल लेट होने से बिनौला खल में एक बार फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव दो दिन में 150 रुपए उछलकर 3650 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि इन दिनों बिनौला खल के भाव घट जाने चाहिए थे, मगर नया बिनौला आने में अभी देरी के चलते बिनौला खल की कीमतों में फिर से मजबूती बन गई है। दूसरी ओर ग्वार व ग्वार गम में गिरावट का रुख आज भी जारी रहा। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम हाजिर में दो दिन में 200 रुपए टूट गया। इसके भाव यहां 8200 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी 4050 से 4125 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची जा रही थी। बिकवाली दबाव से सरसों में 20 रुपए और निकल गए। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4150 से 4160 रुपए प्रति क्विंटल रह गई है। नोहर डिलीवरी तारामीरा 3850 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बना हुआ है। उधर छोटी इलायची में फिर से मजबूती देखी जा रही है। आवक घटने से सात एमएम इलायची 100 रुपए उछलकर 2900 रुपए प्रति किलो बिकने के समाचार हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 2150, महाराजा सुपर2250, महाराजा मोहनभोग 2200,महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वादगोल्ड 2050, एस्सार मिल्क स्पेशल2200 रुपए प्रति क्विंटल। आटा (50किलो) संस्कार 1320, नमस्कार 1371,सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) लकड़ाजी 2950, सारथी2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 150, मिर्च 170,धनिया 140 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180, मधुबाला पोस्तदाना1100, मधुबाला लौंग 675, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो।