बिकवाली दबाव से चना 75 रुपए टूटा

त्योहारी मांग से मिल्क पाउडर में तेजी के आसार

जयपुर, 8 अक्टूबर। स्टॉकिस्टों की बिकवाली निकलने तथा कमजोर लिवाली के चलते चना फिर मंदा हो गया है। दो दिन के अंतराल में मिल डिलीवरी चना 75 रुपए नीचे आकर 4375 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। कारोबारी अमित लकड़ा ने बताया कि ग्राहकी का समर्थन नहीं मिलने से बेसन व चना दाल की कीमतों में अपेक्षित तेजी नहीं आ सकी है। गौरतलब है कि एमएसपी बढ़ने के बाद चना 4450 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया था। इस बीच मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं के भाव 2080 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बोले गए। व्यापारियों के मुताबिक आटा, मैदा व सूजी में फिलहाल मांग नहीं निकली है। उधर त्योहारी डिमांड के कारण स्किम्ड् मिल्क पाउडर (एसएमपी) में तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। कारोबारी विवेक रावत ने बताया कि फिलहाल ब्रांडेड एसएमपी 160 से 210 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा जा रहा है। डेढ़ माह पहले एसएमपी की कीमतें 300 रुपए प्रति किलो पहुंच गईं थी। फिलहाल नमस्ते इंडिया 210 रुपए तथा अमूल एसएमपी के भाव 163 रुपए प्रति किलो थोक में चल रहे हैं। रावत ने बताया कि दीपावली को देखते हुए एसएमपी में मिठाई वालों की पूछ परख शुरू हो गई है। उधर गुजरात एवं छत्तीसगढ़ में क्रांति धान की पैदावार अधिक होने की चर्चा से पोहा सस्ता हो गया। दो सप्ताह के अंतराल में पोहे में करीब पांच रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।