उपभोक्ता मांग नहीं, दाना मेथी में गिरावट जारी

200 रुपए की मंदी के साथ 5850 रुपए प्रति क्विंटल बिकी शॉरटैक्स

जयपुर, 6 जून। सेहत के लिए बेहद फायदेमंद दाना मेथी की कीमतें एक बार फिर से उतार पर हैं। कमजोर ग्राहकी के चलते जयपुर मंडी में शॉरटैक्स मेथी के भाव सोमवार को 5850 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। इसमें करीब 200 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी दर्ज की गई है। हालांकि मेथी के भाव टूटने से उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक घट गई है। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित ब्रोकर लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि मेथी में मंदा आने से किसानों ने माल रोक लिया है, जिससे मंडियों में दाना मेथी की दैनिक आवक में भारी कमी आई है। मध्य प्रदेश की जावरा तथा मंदसौर मंडी में दाना मेथी की दैनिक आवक सात से आठ हजार बोरी बताई जा रही है। इसी प्रकार राजस्थान की बीकानेर एवं नोखा मंडी में कुल डेढ़ हजार बोरी दाना मेथी की प्रतिदिन आवक होने के समाचार हैं। खंडेलवाल ने कहा कि वर्तमान में मेथी में घरेलू डिमांड के साथ-साथ निर्यात मांग भी कमजोर बनी हुई है। मगर बारिश आने से मेथी में सुधार की गुंजाईश बनने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि आगे बारिश को देखते हुए मेथी में अब लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। जैसे ही बारिश का आगमन होगा मेथी के भाव फिर से सुधरने लगेंगे।